उत्तरप्रदेशक्राइम
दवा करवाने गई महिला हुई लापता
भारत रक्षक न्यूज
संवाददाता-अभिषेक कुमार सिंह नौतनवा
महराजगंज (भारत रक्षक न्यूज) नौतनवां विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत भेड़ही गाव का है सरिता चौधरी कद- 5.2 उम्र-28 वर्ष मानसिक संतुलन ठीक नहीं था कल गोरखपुर डाक्टर बेरी (छात्र संघ चौराहा) के यहाँ दवा कराने गई थी और वहीं करीब 1.बजे शहर के भीड़ भाड़ में परिवार के सदस्यों से संपर्क छूट गया अभी तक कोई पता नहीं चला है लापता महिला लाल रंग का साड़ी पहनी थी उक्त मामले की सूचना कैंट थाना दिवानी कचहरी गोरखपुर को दी गई है। तभी से परिवार के लोग खोज कर रहें है।कही किसी सज्जन को कही दिखे तो लापता महिला के परिवार का फोन नंबर पर -9324654591, 9695249706 संपर्क कर सुचित करें।