बी आर डी मेडिकल कालेज लेजाते समय मरीज को लगा आक्सीजन रास्ते में खत्म
सर्प दंश से महिला आहत जिला अस्पताल से हुई बी आर डी रेफर रास्ते
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
महराजगंज,सदर तहसील अंतर्गत भिस्वा ग्राम सभा के एक महिला को जहरीला सर्प के काटने से महिला आहत हो गयी जिसे परिजनों ने जिला अस्पताल ले गये जहा पर उपचार के दौरान चिकित्सको ने बी आर डी रेफर किया।
प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम सभा भिसवा की कुसमावती देवी पत्नी रामकेवल को आज सुबह लगभग 5 बजे के लगभग एक जहरीला सर्प के काट लिया जिसके वजह से उक्त महिला बेहोश हो गई स्थिति को देखकर परिजनों ने ईलाज के लिए जिला अस्पताल दवा कराने ले गए।चिकत्सकों द्वारा कुछ उपचार किया गया लेकिन सफलता न मिलने के उम्मीद से चिकित्सको ने आनन फानन में कुसमावती देवी को बी आर डी मेडिकल कालेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिए। सबसे अहम बात है। की जिस एंबुलेंस से मरीज कुसमावती देवी को ले जाया जा रहा था उस एंबुलेंस में मरीज को लगा आक्सीजन रास्ते में ही खत्म हो गया जिससे मरीज का दम घुटने लगा,किसी तरह से जल्दीवाजी कर एंबुलेंस चालक मरीज को
गंतव्य अस्पताल पर पहुंचा कर मरीज का ईलाज शुरु करवाया।जिससे मरीज की स्थिति कुछ देर तक ठीक रही ।अब बात आ रही है कि इस तरह चिकित्सा विभाग अपने कार्यों में लापरवाही बरतने लगे तो मरीजों का क्या होगा ? इसी को सरकारी अस्पतालों की लापरवाही कहते है।