सर्विसिंग कराकर घर जाते समय कार मे लगी आग-जल कर राख
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
शिकारपुर:/महराजगंज घुघली थाना क्षेत्र के घुघली शिकारपुर मार्ग पर रविवार को एक कार मे आग लगने से अपरातफरी ड्राइवर ने आनन फानन में कार से जान बचाया। हादसे के वक्त आवागमन करीब आधा घंटा बाधित रहा। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी जब तक आग बुझाती तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी।
सर्विसिंग कराकर लौटते समय हुआ हादसा
घुघली शिकारपुर मार्ग बरवां नहर के पास महराजगंज से लौट रही कार में आग लग गई। बताया जा रहा है की कार में शॉर्ट सर्किट से आग लगी। घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा पिपरा मुड़ेरी निवासी संतोष उपाध्याय अपने कार की सर्विसिंग करवाकर रविवार दोपहर में महराजगंज से घर लौट रहे थे अभी वह घुघली शिकारपुर मार्ग के बरवा नहर के समीप पहुँचे थे तभी चलती कार में शार्ट सर्किट से अचानक आग लग गई तथा कार धू धू कर जलने लगी। किसी तरह से चालक ने गाड़ी से निकलकर अपनी जान बचाई। घटना ही लोगों की भीड़ जमा हो गई तथा कुछ देर के लिए आवागमन बाधित हो गया। मौके पर उपस्थित लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया कुछ देर बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई तब जाकर आग को बुझाने में कामयाबी मिली। तब तक कार जलकर खाक हो चुका था।