यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरुक करते हुए कुल -173 वाहनो का चालान व 03 को किया गया सीज
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
महराजगंज (भारत रक्षक न्यूज) सड़क सुरक्षा माह-नवम्बर 2024 अभियान के अन्तर्गत यातायात/जनपदीय पुलिस द्वारा यातायात नियमों के संबन्ध में आमजनमानस को जागरुक करने व यातायात नियमों के उल्लघंन करने वाले व्यक्तियो के विरुद्ध कार्यवाही
आज दिनांक 10.11.2024 को पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में यातायात/जनपदीय पुलिस द्वारा यातायात माह नवम्बर 2024 के दौरान आमजनमानस को यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरुक किया गया अभियान का उद्देश्य यातायात नियमों (जैसे-दो पाहिया वाहन बिना हेल्मेट ना चलाना, दो पाहिया वाहनो पर तीन सवारी न बैठना, चार पाहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करना, नशे के हालात मे वाहन न चलाना, नाबालिको से वाहन ना चलवाना आदि) के प्रति जागरुक करना है यातायात/जनपदीय पुलिस के द्वारा यातायात माह के दृष्टिगत विभिन्न स्थानो पर यातायात सम्बन्धित नियमो के पम्पलेट का वितरण कर वाहन स्वामी/चालको को जागरुक कर प्रवर्तन की कार्यवाही भी किया गया।
जनपद महराजगंज में” सड़क सुरक्षा माह नवम्बर 2024″ अभियान के तहत दिनांक 10.11.2024 को विधि विरुद्ध चल रहे कुल -173 वाहनो का चालान व 03 वाहनो को सीज किया गया।