बेकसूर पिता/पुत्र को जेल भेजने वाले थानाध्यक्ष नीरज राय पर कब होगी कार्रवाई
भारत रक्षक न्यूज
संवाद राजेश गौतम महराजगंज
महराजगंज, (भारत रक्षक न्यूज) : जिन्दा बेटी की हत्या में जेल का
सजा काटकर लौटे पिता और पुत्र ने अब न्याय की गुहार लगाई है और महराजगंज पुलिस अधीक्षक से न्याय मांगी है कि साहेब हम पर जुल्म ढांहने वाले थानेदार पर कब होगी कार्रवाई। पुरा मामला महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के एक गांव की है। पीड़ित परिवार ने पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने समक्ष पेश होकर अपनी आपबीती सुनाई । पीड़ित परिवार के अनुसार उक्त घटना 21 जून 2023 की बताईं गयी है। बाद में कुछ दिन बितते ही निचलौल नहर में एक युवती का शव बरामद हुआ जिस शव को पुलिस ने जबरन पीड़ित परिवार की लड़की बता कर स्थानीय पुलिस ने लड़की के पिता और भाई के उपर फर्जी केश दर्ज कर बाप बेटा को घुघली पुलिस जेल भेज दिया था। 14 माह सजा काट कर घर लौटे पिता पुत्र ने फिर बेटी की खोज बिन शुरु कर दिया
पुलिस अधीक्षक से पीड़ित परिवार ने इंसाफ की मांग करते कारवाई की मांग किया बेटी विहार के बगहा से बेटी का पता मिला और वापस लड़की को लेकर पिता और भाई घर लौटे। पुलिस अधीक्षक से पीड़ित परिवार ने इंसाफ की मांग करते हुए कारवाई की मांग किया है। अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि आखिर पुलिस ने जबरदस्ती क्यों एक अज्ञात युवती के शव को उसकी बेटी का शव बताया, और उल्टा ही उसके पिता और पुत्र को जेल भेज दिया। इस मामले में पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा ने उक्त मामले में पहले विवेचक रहे भगवान बख्त को निलंबित तो कर दिया लेकिन उक्त मामले में अभी कई और लोगों पर कार्रवाई होनी बाकी रह गया है।