थाने से नही मिला न्याय तो महिला पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय का गुहार
![](https://www.bharatrakshaknews.com/wp-content/uploads/2024/06/3606.jpg)
![](https://www.bharatrakshaknews.com/wp-content/uploads/2024/08/1001052359-729x1024.jpg)
भारत रक्षक न्यूज
आर के शर्मा महराजगंज
महराजगंज बरगदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत न्याय के लिए दरदर भटक रही महिला को नही मिला न्याय पुलिस अधीक्षक से लगाई न्याय का गुहार महराजगंज बरगदवा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा अमहावा निवासिनी कमलावती पत्नी रामकेवल ने स्थानीय थाना बरगदवा पर दिए तहरीर मे बताया की दिनांक 13-7-24 को खुटा गाड़ने को मना किया तो उनके ही पट्टीदार
![](https://www.bharatrakshaknews.com/wp-content/uploads/2024/08/1001053161-1024x615.jpg)
आग बबूला हो कर झगड़ा करने को अमादा हो गए व गाली-गलौच करते हुए मारने पीटने लगें
कमलती के अनुसार वो अकेली घर पर थी उनके पति बाहर रहते है और घर पर कोई परिवार नही था मौके का फायदा उठाते बीरेन्द्र पुत्र रामहरख मौर्या व विजय पुत्र वीरेन्द्र काफी मारे पीटे जिसे काफी गंभीर चोटें आई मौके का सूचना
डायल 112 नम्बर पुलिस को दिया व लिखित प्रार्थना पत्र से भी घटना को स्थानीय थाना बरगदवा को अवगत कराया लेकिन पीड़िता को कोई राहत नहीं मिली और न ही कोई कार्रवाई किया गया
इस संबंध मे बरगदवा थानाध्यक्ष से जानकारी किया गया तो थानाध्यक्ष ने बताया की तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई किया जायेगाए।