मजदूर की मौत के बाद जागे विद्युत विभाग के अधिकारी, चस्पा करवा दिया नोटिस
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
शिकारपुर महराजगंज भिटौली थाना क्षेत्र के शिकारपुर चौकी अन्तर्गत सिन्दुरिया रोड पर स्थित पुजारी पाण्डेय पुत्र रामाज्ञा पाण्डेय का मकान बना है जिसमें शटरिंग खोल रहे मजदूर की विगत 21 जुलाई को 11 हजार हाईटेंशन विद्दुत के चपेट मे आने से ईलाज हेतु ले जाते समय रास्ते में मौत हो गयी जहां पर साफ तौर पर विद्युत विभाग की लापरवाही नजर आ रही थी स्थानीय लोगों का कहना है की जब मकान बन रहा था विद्युत विभाग के लाईनमैनों की नजर नहीं पडीं?अगर पडी तो विभाग को सूचना क्यों नहीं की गयी?इतना ही नहीं 11हजार के एल्टी विदु्त तार मे वायरिंग की पाईप किसके सह पर पडी़ ये जांच के दायरे मे आ रही हैं।इतना सब कुछ हो जाने के बाद विद्युत विभाग के अधिकारी जगे.स्थानीय लोगों का कहना है की अगर ये क्षेत्रीय जेई या लाईनमैन पहले ही सतर्कता बर्ती होती तो ना मकान बनता और ना हीं किसी मजदूर को जान गवानी पड़ती।अगर इस घटनाओं का सुचारु रुप से इंक्वायरी हो तो इसमें जिम्मेदारो की लापरवाही सामने आ जायेगा?