रिश्तेदारी से आ रहें बेचई विश्वकर्मा को वाहन ने मारी ठोकर-हुआ मौत
भारत रक्षक न्यूज
संवाददाता अमरनाथ शर्मा निचलौल
निचलौल/महराजगंज निचलौल थाना क्षेत्र के बेचई विश्वकर्मा पुत्र स्वर्गीय घूर विश्वकर्मा ग्राम सभा बहरौली बीते दिन करीब 11:00 बजे अपने रिश्तेदारी ग्राम सभा कारीडीह थाना कोठीभार को गए थे उसी दिन शाम को कारीडीह से वापस अपने घर ग्राम सभा बहरौली आ रहे थे।बेचई विश्वकर्मा जो निचलौल से पुरैना के तरफ जाने वाली सड़क से आ रहे थे की ग्राम सभा सेमरी के सामने आते ही निचलौल के तरफ से तेज रफ्तार से जाने वाली अज्ञात वाहन ने बेचई विश्वकर्मा के मोटरसाइकिल को जोरदार ठोकर मारते हुऐ निकल गया जिससे बेचई विश्वकर्मा कुछ दूरी पर गिर गए और अपने मोबाइल फोन से अपने होश अवस्था में ही अपने साले को अपने साथ घटी घटना से अवगत कराया की मेरा एक्सीडेंट सेमरी के सामने हो गया है घटना की जानकारी मिलते ही बेचई के साले तत्काल सेमरी पहुंचे मौके पर पहुंचते ही उन्होंने देखा कि वहां लोगों की भीड़ जमा है और बेचई अचेत अवस्था में पड़े हैं जमा भीड़ के और बेचई के द्वारा तत्काल एंबुलेंस बुलाया गया बेचई को एंबुलेंस से निचलौल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर आते ही बेचई की मौत हो गई घटना की जानकारी मृत बेचई के परिजन को मिली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निचलौल पर पहुंचते ही मृत बेचई को देख चीख पुकार परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया ?