जांच से गायब ग्राम पंचायत सचिव-शिकारपुर


भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
महराजगंज सिसवा ब्लाक अंतर्गत ग्राम सभा शिकारपुर में विगत कई दिनों से कई बिंदुओं पर ग्राम सभा के एक प्रार्थना पत्र पर विभागी अमला द्वारा जांच चल रही है।इसी जांच प्रकरण को लेकर आज डी पी आर ओ ए आवर अब्बास, एडीओ पंचायत राधेश्याम सिंह,सेक्रेटरी वरुण समेत सभी लोग शिकारपुर पंचायत भवन पर पहुंचे ,जहां काफी ग्रामीण भी उपस्थित थे। डी पी आर ओ जब सेक्रेटरी वरुण से प्रत्येक बिंदुओं पर पूछताछ करना शुरु किया,तो सेक्रेटरी किसी भी बिंदु पर कोई जबाव नहीं दे पाए ।अधिकारी के द्वारा ग्राम सभा का कुछ दस्तावेज मांगा गया तो सेक्रेटरी के पास ग्राम सभा का कोई दस्तावेज भी नही मिला।टेन्डर में खरीदारी का ब्यौरा में भी खामियां पाई गई।अब शिकारपुर के ग्राम सभा में फर्जी धन आहरण का आगे बढ़ता जा रहा है।अब जांच में शामिल अधिकारी कैसा निर्णय लेंगे।इस घोटाले का जिमेदार कही सेक्रेटरी तो नहीं,क्योंकि अधिकारी के सामने निरुत्तर होना एक आम बात नही हो सकती है।