मच्छर रोधी दवा की फॉगिंग कराते ग्राम प्रधान
भारत रक्षक न्यूज़
ब्यूरो प्रभारी बिपिन सिंह महराजगंज
शिकारपुर महराजगंज जुलाई माह में चलाए जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत सिसवा विकास खंड के बरवाविद्यापति गांव में बुधवार को मच्छर जनित बीमारियों मलेरिया,जेई, एईएस, डेंगू,जीका वायरस,वेस्ट नाइल वायरस आदि से बचाव हेतु गांव के हर गली-मोहल्ले में घर-घर दस्तक देकर मच्छर रोधी दवा की फॉगिंग की गई।इसके पूर्व इस अभियान की शुरुआत करते हुए ग्राम प्रधान सुशीला देवी ने कहा कि मच्छर एक उपद्रवकारी जीव हैं।इनके द्वारा अनेको प्रकार की संक्रामक बीमारियां होती हैं।घरों एवं आसपास के परिवेश की साफ- सफाई,मच्छररोधी दवा की छिड़काव, फॉगिंग आदि से इससे छुटकारा पाया जा सकता है।पूर्व बीडीसी एवं भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडेय ने कहा कि मच्छरों से बचाव परमआवश्यक है क्योंकि ये विभिन्न जानलेवा संचारी बीमारियों के संवाहक हैं।कीटनाशकों से लेकर प्राकृतिक व जैविक घोलों के प्रयोग से इनसे बचा जा सकता है।भारत जैसे उष्ण कटिबंधीय देश में मच्छर इनडोर और बाहरी स्थानों में महत्त्वपूर्ण है।कुछ और नुस्खों के द्वारा हम मच्छरों से बच सकते हैं।इनमें लैवेंडर, नीबू या नीलगिरी आदि के तेलों का इस्तेमाल,लेमनग्रास, पिपरमिंट,लौंग और टी0ट्री0 आयल आदि भी एक विकल्प है।नारियल के तेल और नीम के तेल का मिश्रण पानी में मिलाकर एक प्राकृतिक रिपेलेंट के रूप में त्वचा पर लेपन कर भी मच्छरों से बचा जा सकता है।ग्राम प्रधान व वार्ड सदस्यों ने घर-घर पहुंच इस अभियान के लाभ भी बताए।