उत्तरप्रदेशक्राइम
बकुलडिहा प्राथमिक विद्यालय मे असमय हुआ झण्डा रोहण
भारत रक्षक न्यूज
आर के शर्मा महराजगंज
महराजगंज निचलौल ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा बकुलडीहा प्राथमिक विद्यालय ,पर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश के सुनिश्चित किए ध्वजारोहण के समय को दर किनार कर विद्यालय के वर्तमान सेवारत शिक्षको द्वारा असमय उपस्थित होकर असमय ध्वजारोहण किया जब की मौके की उपस्थिति को बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज को अवगत कराया गया तब महोदय द्वारा बताया गया की ठीक है कार्यवाही तो होगी लेकिन अभी हम खण्ड शिक्षा अधिकारी निचलौल को भेजता हूं , जिनके दिशा निर्देशानुसार निचलौल खण्ड शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंचे और असमय ध्वजारोहण हुआ जो राष्ट्र सम्मान के साथ खिलवाड़ किया गया अब देखने की बात यह है की बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा क्या कार्यवाही किया जाति है।