उत्तरप्रदेशक्राइम
लावारिस शव बरामद
भारत रक्षक न्यूज
बिपिन सिंह महराजगंज
महराजगंज भिटौली थाना क्षेत्र अन्तर्गत भिसवा नहर में तैरता हुआ लावारिस शव को शिकारपुर पुलिस चौकी के पुलिस ने निकलवाया मृतक युवक की उम्र करीबन 52 वर्ष के लगभग बताया जा रहा है, जो निचलौल के तरफ से शव आया है
जिसकी हुलिया गठीला बदन गंदुम रंग गोल चेहरा लंबाई करीब 5 फिट हरे रंग का लूंगी चेकदार सफेद रंग का शर्ट गले में माला पहना है जिसकी शिनाख्त अभी तक नहीं हो पायी है।शव को पुलिस अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम हेतु मर्चरा हाउस भेज दी।