
भारत रक्षक न्यूज
महराजगंज,शिकारपुर एन एच 730 के सटे स्थित सूरज पुत्र शिवनाथ सेठ का मकान है। वहीं उक्त व्यक्ति का मय रोटावेट सहित पावरटेक ट्रैक्टर लाल कलर यूपी 56 ए वी 0673 हमेशा घर के बगल में खड़ा रहता था। ट्रैक्टर अपने निजी कार्य के लिए रखे थे।जिसे मौका पाकर बीती शनिवार की रात में रोटावेट सहित ट्रैक्टर को चोरों ने चुरा लिया।जब प्रार्थी सुबह अपना ट्रैक्टर नही देखा तो पैर तले जमीन खिसक गई।इस घटना की जानकारी होने के बाद प्रार्थी के दरवाजे पर भीड़ जुट गई लोंगो ने चर्चा करने लगे।प्रार्थी ट्रैक्टर के तलास मे जुट गया लेकिन कही पता नही लगा प्रार्थी लिखित प्रार्थना पत्र के जरिए स्थानीय थाना भिटौली को अवगत कराया।
जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर कर दुकानों में लगे सी सी टीवी कैमरों को खंगाला लेकिन खबर लिखने तक चोरी की गई ट्रैक्टर का पता नहीं लग पाया,फिर भी पुलिस द्वारा खोजबीन कर रही है।