उत्तरप्रदेशक्राइम

रोडवेज की तीन बसें आपस में भिड़ीं 40 यात्री घायल

बिपिन सिंह महराजगंज

भारत रक्षक न्यूज 

महराजगंज (भारत रक्षक न्यूज) राष्ट्रीय राजमार्ग 730 अगया पुल के पास तीन बसों की टक्कर में 40 यात्री घायल हो गए। राप्तीनगर डिपो की बस गोरखपुर से महराजगंज आ रही थी जबकि महराजगंज डिपो की दो बसें गोरखपुर जा रही थीं। ओवरटेक करने के दौरान एक बस दूसरी बस से टकरा गई जिससे यह हादसा हुआ। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहाँ उनका इलाज चल रहा है।

राष्ट्रीय राज्य मार्ग 730 पर अगया पुल के पास ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा
घटना के बाद मची चीख-पुकार ग्रामीणों की मदद से घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया

महराजगंज। राष्ट्रीय राज्य मार्ग 730 पर अगया पुल के पास शुक्रवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। परिवहन निगम की तीन बसों में आपस में जबरदस्त टक्कर हो गई। घटना में करीब 40 यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।

राप्तीनगर डिपो के चालक अनिल कुमार बस में यात्रियों को लेकर गोरखपुर से महराजगंज आ रहे थे। जबकि महराजगंज डिपो की बस को लेकर चालक झीनक महराजगंज से गोरखपुर के लिए निकले थे। इसी बीच महराजगंज डिपो की एक अन्य बस को लेकर भिटौली निवासी चालक कृष्णा भी अगया पुल पर आ पहुंचे और बस को ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही राप्तीनगर डिपो की बस से जा भिड़े।

इस बीच तीनों बस आपस में टकराई गई। घटना में बस चालक अनिल कुमार और कृष्णा को गहरी चोटें लगी हैं और दाएं पैर टूट गए हैं। घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों की चीख-पुकार मचने लगी।

घटना में ठूठीबारी के वीरेंद्र चौहान, मधुवनी के अमरनाथ, सुमन, बरगदवा की आरती, रामधनी, महराजगंज के रामप्रसाद, निचलौल के उतरी चंद, गोरख अग्रहरी, मानती देवी, अंजू अग्रहरि, उमंग अग्रहरि, आशीष अग्रहरि, जगदौर के इस्लाम, हरपुर कला के नाथू सहित करीब 40 यात्री घायल हो गए। आनन-फानन में बड़ी संख्या में ग्रामीण और भिटौली थाने की पुलिस मौके पर पहुंची।

सभी घायलों को बस में उतारकर एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया। भिटौली थानाध्यक्ष मदन मोहन मिश्र ने बताया कि घटना में किसी की मृत्यु नहीं हुई है। सभी घायल यात्रियों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है। शेष यात्रियों को सुरक्षित अन्य बसों के माध्यम से उनके गंतव्य स्थान के लिए भेजा गया है।

Bharat Rakshak News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!