उत्तरप्रदेशक्राइम

तीन साल मे तीन बार एकही घर मे सेंध लगाकर चोरी

भारत रक्षक न्यूज

महराजगंज (भारत रक्षक न्यूज)शिकारपुर चौकी अंतर्गत ग्राम सभा कोदईला में रामवती पत्नी स्व.राम औतार ले घर में विगत 3वर्षो से तीसरी बार एक ही घर में चोरों ने तीसरी बार नकब काट कर 5अदद सोने तथा चांदी के जेवर एवं 10 अदद कपड़े ले कर फरार हो गए।

प्राप्त खबर के अनुसार शिकारपुर चौकी से एक किमी दूर कोदईला एन एच 730 के सटे सड़क के किनारे रामवती देवी अपने घर अकेली रहती थी ।बीती रात चोरों ने एक ही दीवाल में दो जगह सेध मारकर 5अदद सोने चांदी के गहने लेकर भाग निकले ,जबकि अपने घर के दरवाजे पर रामवती देवी (75वर्ष) सोई थी,सबसे अहम बात यह है कि रमावती देवी कान की बाहरी है ।
इसलिए सोई महिला को किसी भी प्रकार का आवाज नहीं सुनाई नही दी, सुबह जब रमावती राशन छुड़ाने के लिए राशन कार्ड निकालने गई तो देखा कपड़े अस्त व्यस्त और पीछे कटा नकब तो जोर जोर चिल्लाकर रोने लगी।आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा होने लगे।खबर सुनकर नजदीकी चौकी प्रभारी अवधेश कुमार सिंह अपने सभी हमराहियो सहित मौके पर पहुंच कर घटनास्थल का जायजा लिया व पीड़ित रामवती देवी के हाथो से प्रार्थना पत्र लिखा प्राप्त कर चोरों के सुराग लगाने में निकल पड़े।जबकि रमावती देवी के दो संतान तथा परिवार में और भी लोग है लेकिन रमावती अकेली अपने घर में बनाती खाती गुजर कर रही थी।लेकिन चोरों के डर अपने घर में सोना मोहताज कर दिया।

Bharat Rakshak News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!