जलजीवन मिशन का खुला पोल ओभर टैंक का दीवाल भरभरा कर हुआ जमीदोष
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
महराजगंज,लक्ष्मीपुर ब्लॉक अंतर्गत एक गांव जलजीवन मिशन के तहत किये गये सरकारी कार्यों को पोल खुल घई है। मिशन के तहत बनाई गई ओवर हेड टैंक की बांउड्रीवॉल अचानक जब गिर गई, ग्रामीणों ने इसकी गुणवत्ता पर सवाल उठाए हैं।
लक्ष्मीपुर ब्लॉक अंतर्गत हरैया रघुवीर गांव में जलजीवन मिशन के तहत बनाई जा रही ओवरहेड टैंक की बाउंड्रीवाल छह माह के भीतर ही भरभराकर गिर गई, जिससे इसकी गुणवत्ता की पोल खुल गई।
छह माह भी नहीं टिकी बाउंड्रीवाल
गांव के ग्रामीणों ने बताया कि छह माह पहले टंकी कार्यालय के बाउंड्रीवाल का निर्माण कार्य हुआ है। पहली बरसात के समय अचानक पानी टंकी की बाउन्ड्रीवाल धराशायी हो गयी है।
गांव के लोगों ने इसकी गुणवत्ता को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। लोगों ने बताया कि इसके निर्माण के समय ही इसे मानक विहीन बनाया जा रहा था लेकिन कोई बोलने वाला नहीं था।