बुझ गया सुरेंद्र चौरसिया के घर का चिराग,अनाथ हुई दो बच्चियां
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
महराजगंज (भारत रक्षक न्यूज)श्यामदेरवा थाना अंतर्गत परतावल क्षेत्र के धरमपुर से धरमौली वाली नहर पर भवसागरा पोखरे के सामने पेड़ में टकराने से हुई मौत।प्राप्त सूचना के अनुसार आज दिनांक 26/06/024को लगभग 6
बजकर 30मिनट पर सोनू चौरसिया पुत्र सुरेंद्र चौरसिया ग्राम इंदरपुर उम्र लगभग 28वर्ष नहर की पटरी पर खड़े पेड़ से टकराने से घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वाक्या मौत का घर के परिजन के द्वारा मृतक के बड़े दादा केश्वर चौरसिया का निधन एक दिन पहले हुआ।जिसका समाचार सुनकर लड़की दामाद तथा रिश्तेदार जुटे थे।जिसमे मृतक सोनू की बहन भी आई थी जिसे पहुंचाने के लिए सोनू बहन को दरौली ससुराल में छोड़कर अपने घर धरमौली नहर के रास्ते आ रहा था।सोनू की बाईक भवसगरा पोखरे के सामने एक पेड़ से टकरा जाने के कारण सोनू की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।ग्रामीणों की सूचना पर थाना श्यामदेरवा पुलिस मौके पर पहुंचकर परिजनों को सूचना कर शव को महराजगंज मोर्चरी हाउस पी एम के लिए भेज दिया।अब रहा मृतक सोनू के पास 3साल की ऋद्धि,7माह की एक बेटी सिद्धि का परवरिश साथ ही साथ पत्नी रीना24वर्ष के परवरिश का सवाल को सोचकर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।