मुकदमे तक सीमट कर रह गई घुघली पुलिस नहीं हुआ अभियुक्तों की गिरफतारी
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
महराजगंज का चर्चित थाना घुघली (पुरैना खण्डि चौरहा)अन्तर्गत ग्राम सभा रामपुर महुअवा मे पुरानी रंजिश को लेकर दुकानों व घरों में घुस कर दिनदहाड़े करीब 3 बजे के लगभग तोड फोड करने व लूट पाट। करने का मामला प्रकाश मे आया है।बताते चले कि यह घटना 29 जुलाई की है घुघली थाना के रामपुर महुअवाँ निवासी शिकायतकर्ता ममता देबी पत्नी सुनील उम्र 30 वर्ष ने पुलिस अधीक्षक को दिये गये प्रार्थना पत्र मे घुघली पुलिस के उपर आरोप प्रत्यारोप लगाते हुए बताया की घुघली पुलिस केवल मुकदमा पंजीकृत कर अपना पल्ला झाड़ किनार कसना चाहती है दिनदहाड़े लूट पाट करने वाले लोग अपराधी प्रबृत के हैं जो खुलेआम घुमते हुए जान से मारने की धमकियां दे रहे हैं प्रार्थीनी के परिवार के लोग सहमे हुए हैं की कहीं दुबारा परिवार के किसी सदस्य को जान से हाथ न धोना पडे ऐसे मे घुघली पुलिस पर तमाम प्रकार के सवाल खडे हो रहे हैं बताते चले की घुघली पुलिस ममता देबी के तहरीर पर काशीराम आवास महराजगंज निवासी राकेश पुत्र गंगा, भोला पुत्र भीम,ग्राम बरोहियाँ निवासी दिनदयाल पुत्र धर्मराज,राजन पुत्र दिनदयाल,रम्भा पत्नी दिनदयाल,रामपुर महुअवाँ निवासी
सूरज पुत्र कमला,कमला पुत्र धर्मराज, प्रतिमा देवी पत्नी कमला ,व अज्ञात के खिलाफ मुकदमा 323,606,452,427,395 दर्ज कर लिया गया है जब की देखा जाय तो काफी दिन ब्यतीत हो चुका लेकिन घुघली पुलिस अभी तक गिरफ्तारी तो दूर दुबारा जांच या पुछ ताछ तक करने नहीं पहुंची ऐसे मे
घुघली थानाध्यक्ष नीरज राय की दलाली के चक्कर मे जा सकता है थानेदारी
पुलिस मित्र कहे जाने वाली घुघली पुलिस के उपर से लोगों का भरोसा उठते नजर आ रहा है पीडित परिवार के लोग पुलिस अधिक्षक से गुहार लगाये है की उक्त अपराधी प्रबृत के लोगों को गिरफ्तारी करवा कर विधिक कार्रवाई की जाय।उपरोक्त घटना के प्रगति के विषय मे घुघली एस,ओ,नीरज राय से सी,यू,जी नम्बर पर सम्पर्क कर जानकारी हासिल करना चाहा गया तो नम्बर सम्पर्क से बाहर था.अब ऐसे मे अगर क्षेत्र मे किसी भी प्रकार की घटना हो जाय तो इसके जिम्मेदार कौन होगें?