निरोगी काया हेतु योग के रंग में रंगा शिकारपुर परिक्षेत्र
निरोगी काया हेतु योग के रंग में रंगा शिकारपुर परिक्षेत्र


भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
महराजगंज शिकारपुर नौवें विश्व योग दिवस पर बुधवार की सुबह 5:45 बजे से शिकारपुर ,पुरैना व भिटौली उपनगर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में सर्वत्र शिविर आयोजित कर योगाभ्यास किया गया। निरोगी काया हेतु योग के रंग में रंगे इस दिवस के मौके पर गांवों में आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर बीते वर्ष बने अमृत सरोवरों पर विशेष योगाभ्यास किए गए।
इसमें ग्राम प्रधान, ग्राम सचिव, ग्राम रोजगार सेवक,तकनीकी सहायक,पंचायत सहायक,सफाई कर्मी,लेखपाल सहित ग्राम स्तरीय सभी कर्मियों ने भाग लिया। क्षेत्र के सभी सरकारी व निजी स्कूलों संस्थाओं के द्वारा भी “करें योग रहें निरोग के नारों के साथ योगाभ्यास किया गया और सर्वत्र “योगः कर्मसु कौशलं”का मूल मंत्र गूंजा।क्षेत्र के करमहा,इमिलिया, पिपरा बाबू, सिसवा बाबू,रामपुर सतभरिया,कृतपिपरा,गिदहा,शिकारपुर, दरौली,सिसवा राजा,भिसवा, बरवा विद्यापति,बल्लोखास,पड़री खुर्द,परसा गिदही,हरखपुरा,पकड़ी सिसवा,बरवाखुर्द,विशुनपुर भड़ेहर,गोपाला, बेलवा टीकर, विशुनपुर गबडुवा, लक्ष्मीपुर एकडंगा, हरपुर महंत,पुरैना खंडी चौराहा, सिरसिया,बैरिया, करमही, आदि गांवों में विभिन्न स्थानों पर इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित कर विश्व योग दिवस मनाया गया।