उत्तरप्रदेशक्राइम

कोतवाली तथा घुघली थाना अंतर्गत चोरी की गई दोनो ट्रैक्टर सहित-रोर गिरफ्तार

भारत रक्षक न्यूज

ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज

महराजगंज ,पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराधियों के विरूद्ध प्रभावी अंकुश लगाने हेतु दिये गये निर्देश के क्रम मे अपर पुलिस अधीक्षक आतिश कुमार सिंह के निर्देशन में थाना कोतवाली पुलिस,एसओजी व स्वाट टीम द्वारा थाना कोतवाली पर पंजीकृत मु0अ0स0 384/2024 धारा 303(2)/317 (2) बीएनएस थाना कोतवाली जपनद महराजगंज से सम्बन्धित अभियुक्त 1. हरिकेष चौहान पुत्र इन्द्रशेन चौहान निवासी बरसैना थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर उम्र करीब 22 वर्ष को गिरफ्तार करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही हेतु न्यायालय रवाना किया गया ।घटना का संक्षिप्त विवरण-घटना उपरोक्त के क्रम मे, दिनांक 09.08.2024 को थाना कोतवाली पर ट्रैक्टर UP56AC6526 (स्वराज 855) जिसका चोरी हो जाने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 384/2024 धारा 303(2)/317 (2) बीएनएस में पंजीकृत किया गया था । जिसकी बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा एसओजी, स्वाट टीम व थाना कोतवाली पुलिस की एक संयुक्त टीम गठित की गयी थी । इस क्रम में टीम द्वारा दिनांक 16.08.2024 समय 22.58 बजे कटहरा जंगल से अभियुक्त हरिकेष चौहान पुत्र इन्द्रशेन चौहान निवासी बरसैना थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर की गिरफ्तारी की गयी तथा शेष दो अन्य अभियुक्तगण 1. पप्पू हरिजन निवासी रामपुर माफी थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर 2. दीपक गुप्ता निवासी पन्द्रह मील चौराहा पुलिस चौकी सोनबरसा थाना चौरी चौरा जिला गोरखपुर मौके से अन्धेरा का लाभ लेकर भाग गये । मौके से 02 ट्रैक्टर – 1. स्वराज ट्रैक्टर UP56AC6526 जो मु0अ0सं0 384/2024 धारा 303 (2) / 317 (2) बीएनएस थाना कोतवाली से सम्बन्धित है, 2- सोनालिका ट्रैक्टर UP53BE9725 जो थाना घुघली में पंजीकृत मु0अ0स0 320/2024 धारा 303 (2) बीएनएस से सम्बन्धित है को मय अभियुक्त हरिकेष चौहान उपरोक्त के साथ बरामद किया गया ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता 1- हरिकेष चौहान पुत्र इन्द्रशेन चौहान निवासी बरसैना थाना अहिरौली बाजार जनपद कुशीनगर उम्र करीब 22 वर्ष,अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-1- मु0अ0सं0 384/2024 धारा 303(2)/317 (2) बीएनएस थाना कोतवाली जपनद महराजगंज ,2- मु0अ0स0 320/2024 धारा 303 (2) बीएनएस थाना घुघली जपनद महराजगंज जनपद महराजगंज ।गिरफ्तारी दिनांक – 16.08.2024 समय 22.58 बजे स्थान- कटहरा जंगल थाना कोतवाली महराजगंज
गिरफ्तार करने वाले टीम का विवरण -थाना कोतवाली टीम महराजगंज,1- उ0नि0 सूरज कुमार,2- हे0का0 जयप्रकाश यादव,3- का0 अमरेज यादव
एसओजी टीम महराजगंज,1- उ0नि0 श्री योगेश कुमार सिंह (एसओजी प्रभारी) ,2- हे0का0 कुतुबुद्दीन,3- हे0का0 शैलेन्द्र,4-का0 रामआशीष यादव,स्वाट टीम महराजगंज,1- उ0नि0 श्री मनीष पटेल (स्वाट टीम प्रभारी),2- का0 राजु यादव,3- का0 दीपक सिंह

Bharat Rakshak News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!