दंगा नियंत्रण फ्लैग मार्च निकाल जन-जन को सुरक्षा का भरोसा दिलाती भिटौली पुलिस
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
शिकारपुर/महराजगंज मुहर्रम त्यौहार को ध्यान में रख कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने, शांति व सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की गरज से उपनगर शिकारपुर में बुधवार की शाम 7:00,बजे भिटौली के प्रभारी निरीक्षक श्यामसुंदर तिवारी के नेतृत्व में भिटौली थाने की पुलिस ने बड़ी संख्या में पुलिस जवानों के साथ
शिकारपुर-महराजगंज मार्ग,शिकारपुर-गोरखपुर मार्ग,शिकारपुर-घुघली मार्ग,शिकारपुर-दरौली मार्ग और शिकारपुर -सिंदुरिया मार्ग पर फ्लैग मार्च व दंगा नियंत्रण मॉक ड्रिल कर आम जन मानस को सुरक्षा का अहसास कराया । पुलिस के इस सक्रियता व सजगता को जन-जन ने सराहा। इस मार्च में अतिरिक्त निरीक्षक सजनू यादव,चौकी प्रभारी शिकारपुर मृत्युंजय उपाध्याय, भिटौली चौकी इंचार्ज पंकज कुमार सिंह, सिसवा मुंशी चौकी इंचार्ज मदनमोहन मिश्र सहित थाने के सभी मुख्य आरक्षी,आरक्षी आदि मौजूद रहे।