उत्तरप्रदेश
सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक गुलाबचंद पटेल का निधन
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
पैतृक उद्यान पैतृक निवास पर अंतिम संस्कार
शिकारपुर: महराजगंज घुघली ब्लाक के लक्ष्मीपुर शिवाला निवासी एवं राज्य सरकार द्वारा आदर्श शिक्षक से सम्मानित सेवानिवृत्त परिषदीय शिक्षक गुलाबचंद पटेल का मंगलवार की सुबह 6:05 बजे उनके गांव स्थित पुश्तैनी पैतृक निवास पर निधन हो गया। वे 81 वर्ष के थे तथा पिछले कुछ दिनों से बीमार थे। इनके परिवार में दो पुत्र-पुत्रवधू,एक पुत्री-दामाद,दो पोते व एक परपोती से भरा पूरा परिवार है। मंगलवार की दोपहर दो बजे मनियार बाग स्थित पैतृक उद्यान में स्वजनों की उपस्थिति में ज्येष्ठ पुत्र सुरेंद्र पटेल द्वारा मुखाग्नि दे अंतिम संस्कार कर दिया गया।इस अवसर पर कनिष्ठ पुत्र रविंद्र पटेल, दोनों पोते ,सभी स्वजन,रिश्तेदार, सगे संबंधी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।