उत्तरप्रदेशक्राइम
दुष्कर्म पीड़िता का बयान बदलवाने को लेकर दबाव बनाने वाला सिपाही गिरफ्तार
![](https://www.bharatrakshaknews.com/wp-content/uploads/2023/09/Screenshot_20230912_084023_Google-780x470.jpg)
![](https://www.bharatrakshaknews.com/wp-content/uploads/2023/09/Screenshot_20230912_084023_Google-1024x551.jpg)
भारत रक्षक न्यूज
दुष्कर्म का आरोप को मिटाने वाला पुलिसिया सरगना कौन
महराजगंज दुष्कर्म के आरोपित भाजपा नेता के खिलाफ दर्ज हत्या, रेप,पॉक्सो, एससी-एसटी एक्ट के मामले को मैनेज कराने के मामले में एक दलाल सिपाही समेत दो गिरफ्तार भेजा गया जेल
सिपाही आबिद अली मीडिया सेल में तैनात था और एक दिन पहले हुए निलंबन के बाद पुलिस लाइन में था। उसके साथ गिरफ्तार दूसरा आरोपी शहर के बिस्मिलनगर निवासी गुड्डू उर्फ मुमताज है।
164 के बयान के दौरान मुकरने वाली संतकबीरनगर की पीड़िता व उसकी बहनों के पास से पुलिस ने नौ लाख रुपये बरामद किया गया हैं। आरोप है कि यह धनराशि दर्ज केस को वापस लेने के लिए दी गई थी। सिपाही आबिद अली ने मामले को मैनेज कराने में अहम रोल निभाया था।सिपाही आबिद अली व गुड्डू उर्फ मुमताज के खिलाफ सबूत मिलने के बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।