क्राइम
पीकअप ने युवक को रौंदा हालत नाजुक
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
शिकारपुर/महराजगंज कोतवाली थान क्षेत्र के बरवा विद्ययापति बजरंग ट्रेडर्स दुकान के सामने पिकअप की ठोकर से 50 वर्षीय युवक गम्भीर रुप से घायल।प्राप्त जानकारी के अनुसार बरवा विद्यायपति में समय लगभग 5 बजे शाम को एक पिकप ने पचास वर्षीय युवक को टक्कर मार फरार हो गया।बताते चले की युवक अपनी बाईक नं,UP 56C 6350 पर सवार होकर शिकारपुर के तरफ से अपने घर जा रहा था जिसे एक पिकप ने ठोकर मार दिया ,जिससे वह गम्भीर रुप से घायल
होकर मुर्छित आन रोड पर गीरा जिसकी पहचान पिपरा बाबू निवासी केशव पुत्र दुर्योधन उम्र 50 वर्ष के रुप मे हुई घायल युवक लास्ट स्टेज मे था स्थानीय लोगों के मदत से एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया गया तत्परता के साथ इलाज हेतु जिला चिकित्सालय महराजगंज भेजा गया