उत्तरप्रदेशक्राइमटेक्नोलॉजी
लोगो को किया गया जागरुक :यातायात पुलिस ने 26 वाहन चेक किया जिसमे 14 वाहनों का किया चालान
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
महराजगंज (भारत रक्षक न्यूज) यातायात माह नवंबर 2024 के दृष्टिगत कस्बा निचलौल में
यातायात पुलिस द्वारा स्कूल में चलने वाले बसों का फिटनेस बीमा और डी एल इत्यादि को चेक किया गया दोषी पाए गए वाहनों की चालान की कार्यवाही की गई
तथा साथ ही साथ स्कूली बसों में सेफ्टी मेजर गैस किट और फर्स्ट एड बॉक्स को भी चेक किया गया और वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा में
वाहन चलाने के लिए निर्देशित किया गया तथा सही गैस किट और पर्याप्त मात्रा में फर्स्ट एडबॉक्स लेकर चलने के लिए निर्देशित किया गया कुल 26 वाहन चेक किये गये जिसमें 14 वाहनों का चालान किया गया जिससे कुल 28000 का जुर्माना किया गया।