निचलौल बिजली विभाग के लापरवाही से गई पशु की जान, बाल-बाल बचे लोग
राजेश गौतम 9118196062
भारत रक्षक न्यूज
महाराजगंज जनपद के निचलौल बिजली विभाग की लापरवाही से आज निचलौल फिटर से भोर मे एक दुखद घटना होगई निचलौल-चिऊटहा मार्ग पर कृष्णा मोहल्ले में लगे लोहे के 1100 और 33000 वोल्टेज के 2 पोल में बिजली करंट उतर जाने से एक भैंस की मौत हो गई जैसे ही लोहे के पोल को स्पर्श किया कि बिजली के चपेट में आ गई मौके पर ही मृत्यु हो गई । जब कृष्णा मोहल्ले के लोगों ने इस घटना को देखा और जाना तो निचलौल बिजली विभाग से फोन के जरिए संपर्क करने का प्रयास किया तो किसी भी संबंधित लोगों का फोन नहीं उठा विवश होकर जिलाअधिकारी महराजगंज को इस घटना की जानकारी दी गई
जिलाधिकारी द्वारा जब बिजली विभाग से संपर्क किया गया तो निचलौल बिजली विभाग के S. D. O. ने सूचना करता से संपर्क करते हुए पूरी जानकारी लिया और खाना पूर्ति करने के लिए मौके से कुछ लाईनमैनों को भेज कर झाड़ी साफ किया गया कुछ वर्ष पहले एक ट्रांसफार्मर था जिसके लिए यहां डबल पोल लगाया गया था वर्तमान समय में ट्रांसफार्मर को हटा दिया गया है और अनावश्यक पोल लोहे के लगा हुआ हैं जो बीचों-बीच रास्ते में है जिससे मोहल्ले के लोगों को आने-जाने में बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ता है वर्तमान समय में लोहे के पोल को हटाना जरुरी है लेकिन इन सभी समस्याओं से बिजली विभाग मौके पर खानापूर्ति कर चल गए सवाल यह है कि लोहे का लगा पोल तत्काल नहीं हटाया गया तो आज भैंस तो किसी न किसी दिन कोई बच्चा या जवान चपेट में आ सकते हैं।



