
भारत रक्षक न्यूज
वर्मी कंपोस्ट से एक करोड़ का टर्नओवर, 45 मजदूरो को काम
महराजगंज जिले के एक व्यक्ति का जज्बा और हौसला नई राह दिखाता है। मिठौरा ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम सभा नन्दना निवासी नागेन्द्र पांडेय ने भी जज्बा दिखाया तो राहें निकलती चली गई। छोटी-सी नाद में वर्मी कंपोस्ट बनाने की शुरुआत की और अब सालाना टर्नओवर एक करोड़ पार कर चुका है। पूर्वाचल के कई जिलों में इनके कंपोस्ट की डिमांड है। अपने कारोबार से उन्होंने 40 महिलाओं सहित 45 लोगों को रोजगार भी दिया है। लोगों को कंपोस्ट बनाने का प्रशिक्षण भी देते हैं।
वर्ष 2000 में नागेन्द्र पांडेय ने वर्मी कंपोस्ट बनाने का काम शुरू किया। केंचुए से एक छोटी-सी नाद में वर्मी कंपोस्ट बनाना शुरू किया। प्रयोग सफल रहा तो धीरे-धीरे पिट बनाकर केंचुओं से कंपोस्ट तैयार करने लगे। लोगों को रोजगार से जोड़ने लगे। उनका यह कारोबार 21 साल का हो गया है और
नागेन्द्र पाण्डेय जी का उपलब्धिः पूर्वाचल के कई जिलों में
इनके कंपोस्ट की डिमांड है। 40 महिलाओं सहित 45 लोगों को अपने कारोबार से रोजगार भी दिया है।
हर साल वह करीब 15 हजार कुंटल वर्मी कंपोस्ट तैयार करते हैं। जिले में खूब डिमांड रहती है। साथ ही गोरखपुर, देवरिया, वाराणसी व सिद्धार्थनगर समेत कई जिलों से लोग नियमित वर्मी कंपोस्ट ले जाते हैं। साल का टर्न ओवर एक करोड़ से ज्यादा है। एक साल पहले नागेनद्र ने अपनी खुद की पूंजी लगाकर वर्मी कंपोस्ट प्रशिक्षण केन्द्र खोला है। किसानों के साथ ही अधिकारी प्रशिक्षण के लिए पहुंचते हैं। डीएम, सीडीओ, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी आदि अफसर इनकी कोशिशों को सराह चुके हैं।