नन्दना टोला-कंचनपुर प्राथमिक विद्यालय मे नमक भात का विडिओ वायरल


भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो महराजगंज
प्राथमिक विद्यालय मे नमक भात व दो लिटर दुध तीन पानी को लेकर रसोइया के ब्यान को लेकर जांच
महराजगंज। भारत रक्षक न्यूज/ विकास खण्ड मिठौरा के ग्राम सभा नन्दना टोला-कंचनपुर प्राथमिक विद्यालय में मध्याह्न भोजन में मानवरहित को लेकर एक विडिओ वायरल हुआ था जिसको लेकर मध्यान्ह भोजन मे
गड़बड़ी नमक भात व दूध मे पानी को लेकर था मामले में

मिठौरा खण्ड शिक्षा अधिकारी ने मामले को गंभीरतापूर्वक जांच पड़ताल किया जांच रिपोर्ट मे अस्पष्ट रुप से आख्या मे बताया है की
प्रत्येक दिवस में बनने वाले मध्याहन भोजन की गुणवत्ता सुनिश्चित करना संबंधित प्रधानाध्यापक का दायित्व है तथा अपनी अनुपस्थिति में उन्हें इसकी जिम्मेदारी अन्य अध्यापकों / शिक्षामित्र को सौपनी चाहिए लेकिन श्री रणजीत कुमार द्वारा ऐसा नहीं किया गया जिसके कारण दिनॉक 20-11-2024 को बनने वाली तहरी में उचित मात्रा में सब्जिया रसोइयां द्वारा नहीं डाला गया। बच्चो मे वितरण हेतु उपलब्ध दूध भी मानक के अनुसार नही था। यह रणजीत कुमार, प्रधानाध्यापक प्रा०वि० नन्दना कचनपुर की उक्त तिथि में पर्यवेक्षणीय शिथिलता का घोतक है। जिसके लिए सबधित प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई हेतु अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के पत्राक/625/2024-25 दिनाक 24.12.2024 के द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महराजगंज को जांच आख्या प्रेषित की गयी। लेकिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा आज लगभग दो महिना बीत गया लेकिन कार्रवाई के नाम पर लीपापोती किया जा रहा है। पत्रांक संख्या 625/2024 का संज्ञान न लेना जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के लिए यह दर्शाता है की जांजांच रिपोर्टा के बावजूद मामले को गम्भीरतापूर्वक लिया जाए तो कई लोगो का कलाई फस सकता है।
षेश अगले अंक में