सूर्य को नमन कर माताओं ने की पुत्र के दीर्घायु की कामना
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
अस्ताचलगामी सूर्य को नमन करती व्रती माताएं
महराजगंज शिकारपुर के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में सूर्योपासना का लोक पर्व छठ व्रती माताओं/महिलाओं द्वारा अस्ताचलगामी सूर्य को पूजन सामग्री संग नमन कर हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।इस मौके पर बरवाखुर्द में नारायणी नहर के पवित्र तट पर विहंगम दृश्य रहा। क्षेत्र के अगया लेविल क्रासिंग पुल स्थित त्रिवेणी संगम घाट पर लक्ष्मीपुर शिवाला, अगया, सेमरा राजा,करमहिया टोला की माताओं ने पूजन किया।
भिसवा के रामजानकी घाट,करमहा के अमृत सरोवर घाट,शिकारपुर के काली घाट, बरवा विद्यापति के शक्ति घाट,बल्लोखास के दुर्गा मंदिर घाट,पडरी खुर्द के देवरिया शाखा नहर घाट,परसा गिदही में बड़ा पोखरा घाट,हरखपुरा के पूर्वी पोखरा घाट,मथौली टोला के अकटहवा पोखरा घाट,सोनबरसा टोला के काली शक्ति पीठ घाट,तीनघरवा के नारायणी नहर घाट, हड़तोड़हिया के बड़ा पोखरा घाट,पटखौली के काली देवी सरोवर,पोखरभिंडा के सुंदर सरोवर घाट,अहिरौली के शिवमन्दिर घाट,बैरिया के बगहवा व धोबी घाट, सिरसिया के अकटहवा पोखरा घाट, पुरैना खंडी चौरा के वृहद ताल घाट,विशुनपुर गबडुआ के दुर्गा कुंड घाट, नारायणी नहर घाट व काली डीह घाट,पिपराइच उर्फ पचरुखिया के दुर्गा मंदिर घाट, बेलवा टीकर के रामजानकी घाट, धर्मपुर के नारायणी नहर घाट,करमही के अमृत सरोवर घाट सहित विशुनपुर भडेहर,लक्ष्मीपुर एकडंगा, गोपाला, पकड़ी सिसवा,शिवपुर,नन्दना, रामपुर महुअवा, रजवल,गौनरिया बाबू,फुलवरिया, दरौली,इमिलिया, सिसवा राजा आदि पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने भगवान भास्कर का पूजन अर्चन एवं नमन किया। क्षेत्र के सभी गांवों में ग्राम प्रधान, पूर्व ग्राम प्रधान एवं अन्य समाजसेवी लोगों द्वारा घाट पर छठ मइया की मूर्ति, जेनरेटर एवं टेंट सहित निश्शुल्क खानपान के प्रवंध किए गए थे। इस मौके पर सदर कोतवाली, भिटौली,घुघली एवं सिंदुरिया थाने की पुलिस एवं पीआरवी की टीम अपने-अपने सेवा क्षेत्र में लगी रही।