बदमासो ने युवक को मारी गोली हालत नाजुक
भारत रक्षक न्यूज
बिपिन सिंह महराजगंज
महराजगंज/भिटौली थाना क्षेत्र लक्ष्मीपुरशिवाला में 7 मार्च को एक युवक को मारी गोली ।प्राप्त खबर के अनुसार लक्ष्मीपुर शिवाला मे 7 मार्च समय लगभग 6 बजे
शाम को तीन युवक गाँव के उत्तर प्राईमरी स्कूल के बगल मे आपस मे बात कर रहे थे जहां पर प्रदुमन पुत्र राजेश गुप्ता उम्र लगभग 21 वर्ष. सतीश पुत्र जनार्दन चौधरी उम्र लगभग 17 वर्ष आपसी किसी बात को लेकर प्रदुमन तथा सतीश मे झडप हो गयी प्रदुमन ने अबैध असलहे से सतीश के सर मे गोली मार दी एक युवक भागकर गांव मे शोर किया .घटना स्थल पर घायल युवक के परिजनों ने पहुंचकर आनन फानन मे इलाज के लिए जिला अस्पताल पहचाया
जहां पर स्थिति नाजुक देख डाक्टरों ने मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया.घटना की सूचना पाकर शिकारपुर चौकी इंचार्ज तथा एस,ओ,भिटौली पहुंच कर घटना की जानकारी लिए तथा अग्रिम कार्रवाई मे जुट गये।