Uncategorized
ईदुल फितर की नमाज नूरी जामा मस्जिद बसंतपुर में तमाम लोगों ने ईद की नमाज़ अदा की।
भारत रक्षक न्यूज
अविनंदन गुप्ता
महराजगंज(घुघली)नमाज के बाद खतीबो इमाम मौलाना ओबेदुल्लाह नूरी ने दुआ की अपने मुल्क के लिए अपने भारत देश के लिए और तमाम लोगों के लिए।
तकरीर करते हुऐ उन्होंने ईद की फजीलत के बारे में बताया कि तमाम देश वासियों को ईद की खूब खूब मुबारक बाद पेस की। नमाज के द्वरान पुलिस की सेवा लल्लू पटेल बखूबी उन्होंने खूब निभाया और किसी भी तरह की परेसनिया नही होने दी।