उत्तरप्रदेशक्राइम

प्रेमिका के इश्क में प्रेमी चढ़ा बिजली के हाईटैक खम्भे पर घंटों चला हाईवोल्टेज ड्रामा

बिपिन सिंह महराजगंज

भारत रक्षक न्यूज 

पुलिस ने प्रेमिका को बुलाकर मनाया, लड़की के परिजन शादी से किया इन्कार 

महराजगंज, घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा हरखपुरा बैरिया के बीच लगे मोबाइल टावर पर शुक्रवार को एक युवक प्रेमिका के चक्कर में चढ़ गया। इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई।

सूचना मिलते ही थाने के एसआई, इंस्पेक्टर और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। पुलिस ने युवक को समझाने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वह नीचे उतरने को तैयार नहीं हुआ। युवक लगातार यही कहता रहा कि जब तक भीड़ नहीं हटेगी और प्रेमिका को बुलाने की बात नहीं मानी जाएगी, वह टावर से नीचे नहीं उतरेगा।काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने युवक की प्रेमिका को मौके पर बुलाया और मोबाइल से बातचीत कराई। इसके बाद युवक नीचे उतरने के लिए राजी हुआ।
मगर मामला यहीं नहीं थमा—लड़की के माता-पिता ने इस रिश्ते से इंकार कर दिया और शादी के लिए तैयार नहीं हुए। फिलहाल पुलिस युवक को थाने ले गई है और मामले की जांच कर रही है।

Bharat Rakshak News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!