उत्तरप्रदेश

जेईई एडवांस परीक्षा उत्तीर्ण कर खुशी जायसवाल ने बढ़ाया जिले का मान

भारत रक्षक न्यूज

महराजगंज शिकारपुर(भारत रक्षक न्यूज)घुघली विकास खण्ड के किशुनपुर गांव निवासी अभिमन्यु जायसवाल एवं नर्वदा जायसवाल की ज्येष्ठ बिटिया खुशी जायसवाल ने जेईई एडवांस वर्ष 2024 की परीक्षा में ओबीसी कैटगरी की आल इंडिया रैंक में 8000 वां रैंक अर्जित कर सम्मान सहित उत्तीर्ण होने का गौरव हासिल किया है।मेधावी बिटिया की इस शानदार सफलता ने क्षेत्र व जिले का मान बढ़ाया है।शुरू से मेधावी रही खुशी की प्रारंभिक शिक्षा स्वामी विवेकानंद सरस्वती शिशु मंदिर भिटौली, बेसिक शिक्षा सरस्वती शिशु ज्ञान मंदिर धर्मपुर तथा छठवीं कक्षा से हाईस्कूल तक की शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय महराजगंज से हुई।वर्ष 2021 में हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद इंटर की पढ़ाई ए0एस0 पी 0एम0 पब्लिक स्कूल भटहट से वर्ष 2023 में पूरी कर कोटा के मोशन इंस्टीट्यूट में जेईई की मोड ऑफ प्रिपरेशन की तैयारी हेतु दाखिला ले लिया और पहले प्रयास में ही यह अनोखी सफलता अर्जित कर क्षेत्र व जिले का मान बढ़ाया है। खुशी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने पिता अभिमन्यु व माता नर्वदा सहित सभी स्वजनों व गुरुजनों को दिया है। होनहार बिटिया की इस शानदार सफलता पर बड़े पिता आत्माराम जायसवाल ,नर्वदेश्वर जायसवाल, अशोक जायसवाल, अनिल जायसवाल सहित बड़ी मम्मी शिवकुमारी जायसवाल, आशा जायसवाल, गृहलक्ष्मी जायसवाल ,अनीता जायसवाल तथा चाचा अरुण जायसवाल व चाची कुसुमलता जायसवाल आदि स्वजनों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी है तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

Bharat Rakshak News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!