Uncategorized
शतचंडी महायज्ञ की निकली कलश यात्रा
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
महराजगंज/भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम शिकारपुर में कोटही माता मंदिर पर नवदिवशीय शतचंडी महायज्ञ को लेकर आज 9/04/024दिन मंलवार को कलश यात्रा निकाली गई।कलश यात्रा में लाभ 501 कन्याए शामिल हुई।यह यात्रा कोटही माता मंदिर से बरवा विद्यापति,फुलवरिया, इमलिया,दरौली,
भिसवां होते हुए गाजे बाजे व गगन भेदी नारे के साथ निकाली गई। कलश यात्रा में श्री राम ,लक्ष्मण,सीता तथा सेवक हनुमान की भव्य झांकियां भी शामिल रही।
यज्ञाचार्य जी वैदिक मंत्रों के साथ नहर नारायणी शाखा शिकारपुर में जल भरवाया गया। इस कलश यात्रा में भिटौली थाने की पुलिस तथा शिकारपुर चौकी प्रभारी मय फोर्स तैनात रहे। इसमें ग्राम प्रधान पूनम देवी,रामदयाल,हरिलाल, मंजीत,आदित्य,नरसिंह, करन,राहुल,शत्रुघ्न आदि समस्त ग्रामवासी तथा क्षेत्र वासी सामिल रहे।