भारत रक्षक न्यूज
महराजगंज (भारत रक्षक न्यूज) सिन्दुरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा नरायनपुर निवासी शिव प्रकाश पटेल (35 वर्ष) की इलाज के दौरान मौत हो गई। प्राप्त खबर के अनुसार नरायनपुर शिवप्रकाश पटेल की सड़क हादसे में गंभीर छोट के कारण इलाज के दौरान मौत हो गई ।
बीते दिनों शिव प्रकाश के देर रात अपने घर से शिकारपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में उनकी बाइक बल्लो स्थित पेट्रोल पंप के सामनेअचानक अनियंत्रित होकर फिसल गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल शिव प्रकाश को पहले जिला अस्पताल महराजगंज ले जाया गया जहां पर डाक्टरों ने हालत नाज़ुक देख गोरखपुर बी,आर,डी ,मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया जहां पर चार दिन से इलाज चल रहा था, लेकिन हालत बिगड़ने पर उन्हें के.एम.सी. हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया, जहां 25 सितम्बर को उनकी मौत हो गई।
परिवार पहले से ही विपरीत परिस्थितियों से जूझ रहा था, क्योंकि मृतक के बाबा, पिता और चाचा—तीनों गूंगे-बहरे हैं। अब उनकी मौत से परिवार पर गहरा संकट आ पड़ा है। घर पर पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल है, जबकि दो बेटियां और एक साल का बेटा पिता की छांव से वंचित हो गए।गांव के लोगों ने दुख व्यक्त करते हुए प्रशासन और समाजसेवियों से पीड़ित परिवार को हरसंभव मदद की अपील की है।



