उत्तरप्रदेशक्राइम
नाली के चक्कर में तोडा इण्डिया मार्का हैंण्ड आम्प
भारत रक्षक न्यूज
बिपिन सिंह महराजगंज
महराजगंज सदर ब्लाक के भिसवाँ तिराहा शिकारपुर मे ठीकेदार द्वारा नाली की खुदाई करते समय इण्डिया मार्का पम्प जे सी बी द्वारा तोड दिया गया।जहाँ एक तरफ सरकार नल जल योजना पर बजट खर्च कर रही है की भारत के सभी नागरिकों को शुद्ध पेय जल मिले.वहीं दूसरे तरफ अपने टेंडर को पूरा कर धनादोहन करने मे ठेकेदार कोई कोर कसर नहीं छोड रहे हैं ऐसे मे
भिसवाँ शिकारपुर स्थिति तिराहे पर इण्डिया मार्का पम्प था जो दूर दराज से आते जाते यात्री अपनी प्यास बुझाते थे।अब पानी को तरस रहे हैं।स्थानीय लोगों ने बताया की पूरे तिराहे पर यही एक इण्डिया मार्का पम्प था जो आये दिन शुद्ध जल मिलता था लेकिन अब कैसे मिलेगा।अगर लोगों की माने तो इस नल के तोडने से बचाने के लिये ठीकेदार को विभागीय अधिकारियों से एक बार परामर्श ले लेनी चाहिए था।