अवैध संचालित अल्ट्रासाउंड सेंटर हुआ सील-जांच में जुटा स्वास्थ्य विभाग
भारत रक्षक न्यूज
राजेश गौतम महराजगंज
महराजगंज,परतावल क्षेत्र के कतरारी देशी शराब भठ्ठी के बगल में एक अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर को स्वास्थ्य विभाग की टीम सील कर दिया। बता दें कि क्षेत्र में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित होने की शिकायत डीएम को मिली थी। जिलाधिकारी के आदेश पर डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश द्विवेदी और श्यामदेउरवा पुलिस टीम ने रविवार को दिन करीब 11 बजे बिना नाम के संचालित हो रहे डायग्नोस्टिक सेंटर में छापा डाला। इस दौरान अल्ट्रासाउंड मशीन अवैध रूप से संचालित होते हुए मिला।
स्वास्थ्य विभाग और पुलिस टीम ने अल्ट्रासाउंड मशीन जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया और श्यामदेउरवा थाने को सुपुर्द कर दिया। वहीं टीम ने कक्ष को सील कर दिया है। छापे की सूचना से क्षेत्र में अन्य संचालकों में हड़कंप मच गया। अधिकांश संचालक अपने सेंटर को बंदकर फरार हो गये। डिप्टी सीएमओ डॉ. राजेश द्विवेदी ने बताया कि आगे भी अवैध रूप से संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्रों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।