पंचायत सहायकों का मानदेय समय से भुगतान हो-पंचायत सहायकों ने भरी हुंकार-दिया ज्ञापन
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज,विकास खण्ड घुघली में कार्यरत पंचायत सहायकों ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार विकासखंड घुघली परिसर में बैठक की जिसकी अध्यक्षता पंचायत सहायक संघ के घुघली ब्लॉक के अध्यक्ष सूर्यकांत त्रिपाठी ने किया, बैठक को संबोधित करते हुए सूर्यकांत त्रिपाठी ने कहा कि हम 2021 में नियुक्त हुए छोटा सा मानदेय ₹6000 पर काम करते हैं और ग्राम पंचायत सचिवालय का पूरी लगन से देखभाल करते हैं सरकार ने हम लोगों को बहुत सारे अधिकार भी दिए हुए हैं लेकिन इसके विपरीत मानदेय 1 महीने का नहीं वरन 3 महीने और 6 महीने का दिया जाता है सचिवालय में इंटरनेट कनेक्शन नहीं है
जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र सचिव बनाते हैं परिवार रजिस्टर ब्लॉक में रखते हैं साथी सहज और सीएससी की आईडी हम लोगों ने अपने पैसे से ले रखी है,उसका भुगतान आज तक नही हुआ हम सभी का ट्रेनिंग कुशीनगर में हुआ था,2100 रुपया पारिश्रमिक आज तक नही मिला।हम सबको कोई पूछने वाला नहीं है और साथ ही सरकार के उच्च प्राथमिकता कार्यक्रम आयुष्मान भारत के कार्ड भी बना रहे हैं जिसका आज तक उचित पारिश्रमिक नहीं मिला उन्होंने आगे ई ग्राम स्वराज पंचायत गेटवे पोर्टल सफाई कर्मी आदि से संचालित करवाया जाता है इसके साथ ही केंद्रीय वित्त आयोग व राज्य वित्त आयोग से प्राप्त धन राशियों का भुगतान पंचायत सहायकों के माध्यम होना था लेकिन इसके विपरीत सचिव लोगों द्वारा बाहर बाहर कर दिया जाता है ।इतने काम के बावजूद भी हम सभी को बाहर करने की धमकी भी दी जाती है कि कार्यालय से मुक्त कर दूंगा करवा दूंगा। बैठक के उपरांत खंड विकास अधिकारी घुघुली को पंचायत सहायकों ने ज्ञापन देकर इन सभी बिंदुओं पर तत्काल कार्रवाई करने की मांग की है उक्त अवसर पर जावेद अख्तर प्रमोद प्रसाद अजय मौर्या आकाश उपाध्याय मिताली सिंहआकाश त्रिपाठी मनीष पाल रितेश प्रजापति आदि लोग मौजूद थे फोटो परिचय ज्ञापन देते पंचायत सहायक संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे।