अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में गोल्डी रही अव्वल
मैराथन मे प्राप्त किया पहला स्थान
भारत रक्षक न्यूज
राजेश गौतम महराजगंज
महराजगंज (भारत रक्षक न्यूज) चौक बाजार क्रीडा परिषद सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपितलवस्तु,सिद्धार्थनगर द्वारा अंतर महाविद्यालय एथलेटिक्स कीड़ा प्रतियोगिता 2024-25 का आयोजन दिनांक 11 नवंबर, 2024 से 13 नवंबर, 2024 के मध्य शक्ति स्मारक संस्थान दुल्हीनपुर, बलरामपुर में किया गया था। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत महाविद्यालय के गोरक्षपीठाधीश्वर महन्त अवेद्यनाथ स्नाकोत्तर महाविद्यालय के बी.ए. तृतीय सेमेस्टर की छात्रा गोल्डी राव एवं बी.ए. प्रथम सेमेस्टर का छात्र संग्राम निषाद ने प्रतिभाग किया था। जिसके अंतर्गत रिले रेस 400 मीटर, 800 मीटर में गोल्डी राव ने द्वितीय स्थान एवं 10 किलोमीटर मैराथन रेस में प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं संग्राम निषाद, 400 मीटर के रिले रेस में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर रामपाल यादव जी के द्वारा प्रार्थना सभा में महाविद्यालय का नाम रोशन करने वाले गोल्डी राव एवं संगम निषाद को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होने कहा की इस महराजगंज की माटी में प्रतिभा की कमी नहीं है। केवल आवश्यकता है सही दिशा एवं सही मार्गदर्शन की इन विधार्थियो ने अंतर महाविद्यालय प्रतियोगिता में अपनी कठिन परिश्रम एवं अनुशासन के बदौलत या मुकाम प्राप्त किया। महाविद्यालय के अन्य छात्राओं को भी इस तरह के मिले अवसरों का लाभ उठाना चाहिए और अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करनी चाहिए।