नारायणी नहर में उतराता मिला युवती की लाश
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
महाराजगंज(भारत रक्षक न्यूज) शिकारपुर नारायणी नहर शाखा में एक अज्ञात युवति की तैरता हुआ लाश की सूचना पाकर थाना भिटौली मय थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज मोर्चरी हाउस भेज दिए।
खबर के शिकारपुर नहर नारायणी शाखा में लगभग एक अज्ञात युवती की लाश बहते हुए आ रही थी।
जिसकी सूचना डायल 112 की व ग्राम प्रधान के द्वारा पुलिस चौकी शिकारपुर प्राप्त हुई। चौकी प्रभारी अवधेश कुमार सिंह थानाध्यक्ष भिटौली को सूचित करते हुए मौके पर पहुंचे,नहर नारायणी में एक अज्ञात युवती (30वर्ष)उत्तर दिशा से बहती चली आ रही थी।सूचना पर थाना प्रभारी भिटौली,चौकी प्रभारी भिटौली मय फोर्स मौके पर पहुंचे।जहां अज्ञात युवती का शव नहर नारायणी शाखा शिकारपुर पुल के पास मिली।कड़े मेहनत के साथ शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज मोर्चरी हाउस भेज दिया गया है। जिसकी हुलिया गोल चेहरा,गोरा बदन, गाढ़े नीले शूट सलवार जिस पर फूल बना हुआ,गुलाबी कलर का फूल स्वेटर पहने हुए।खबर लिखे जाने तक युवती के शव का शिनाख्त नहीं हो पाया।