उत्तरप्रदेशटेक्नोलॉजी

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरछात्र/छात्राओं की गतिविधियों को जानते अभिभावक

भारत रक्षक न्यूज

महराजगंज (भारत रक्षक न्यूज):सदर तहसील के परतावल विकास खंड अंतर्गत दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज प्रयाग नगर भैंसा में गुरुवार 26 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे से अभिभावक -शिक्षक बैठक व निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया।इस मौके पर संस्था के उच्च प्राथमिक व माध्यमिक अनुभाग दुर्गावती देवी इंटर कॉलेज के कक्षा 6वीं से 12 वीं तथा प्राथमिक अनुभाग किसान शिशु सदन में अध्ययनरत नर्सरी से पांचवीं तक के छात्र/छात्राओं की शैक्षणिक व सह शैक्षणिक गतिविधियों से सम्बंधित शिक्षकों ने उनके माता-पिता व अन्य अभिभावकों को परिचित कराया।इसके पूर्व सुबह 8:30 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए संस्था के प्रवंध निदेशक उपेंद्र मिश्र ने कहा कि पैरेंट्स-टीचर-मीटिंग एक खुला संचार मंच है जो माता-पिता व अभिभावक को अपने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन,

ताकत व कमजोरी को करीब से समझने का अवसर प्रदान करता है।प्रवन्धक जितेंद्र मिश्र ने कहा कि यह आयोजन एक बेहतरीन अवसर है जो कक्षा अवलोकन, परीक्षण डेल्टा, पोर्टफोलियो,मूल्यांकन व असाइनमेंट के आधार पर शैक्षणिक प्रगति व विकास को साझा करता है। प्रधानाचार्या करुणा मणि पटेल ने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का वास होता है।

अर्थात अच्छी सेहत से अच्छी शिक्षा, अच्छी शिक्षा से हीअच्छी प्रगति होती है जो जीवन में मिठास घोलती है।शैक्षिक प्रभारी मनमीत पटेल ने स्वास्थ्य शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सफल चिकित्सा हस्तक्षेप और उपचार के लिए रोग का शीघ्र पता लगाना तथा गम्भीर जटिलताओं के जोखिम को कम करना है।पीटीएम के इस मौके पर लाइफ इलेक्ट्रो एक्यूप्रेशर थेरैपी हेल्थ सेंटर कप्तानगंज की 11 सदस्यीय टीम डॉ0 प्रेमसागर, डॉ0सुरेंद्र कुमार, डॉ0 मोनू कुमार, डॉ0 छविराज साहनी,डॉ0 अनिल चौधरी, डॉ0 राजकुमार साहनी,डॉ0 मुनीता, डॉ0 करीना,डॉ0 अनुराधा, डॉ0 मीना देवी व डॉ0 प्रियंका द्वारा निश्शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसमें शुगर, ब्लड प्रेशर, थायरॉइड, कैंसर,किडनी,हृदय रोग,लकवा, माइग्रेन,घुटना दर्द,कब्ज,गैस,गायनिक समस्या, साइटिका, सर्वाइकल दर्द,कमर दर्द आदि की प्राकृतिक विधि से इलाज किया गया और उचित सलाह दिए गए । कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक व शिक्षिकाओं की प्रमुख भूमिका रही।

Bharat Rakshak News

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!