यातायात जागरुकता अभियान को लेकर चेकिंग के दौरान दो रोडवेज ड्राइवर शराब के नशे में पाएं गये 20000/ हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया
बिपिन सिंह महराजगंज
चेकिंग के दौरान दो रोडवेज ड्राइवर शराब के नशे में पाएं गये 20000/ हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया
भारत रक्षक न्यूज
महराजगंज पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के मार्गदर्शन में प्रभारी यातायात मय टीम द्वारा जनपद महराजगंज के लोगों को यातायात जागरूकता के नियमों के बारें में जागरूक किया गया।यातायात पुलिस द्वारा ARM रोडवेज की उपस्थिति में ऑपरेशन कार-ओ-बार के क्रम में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु बस स्टैंड पर रोडवेज चालकों को ब्रिथ एनालाइजर लगाकर शराब की चेकिंग की गयी जिसमें दो वाहन चालक नशे में पाये गये उनका चालान कर ARM रोडवेज को सपुर्द कर दिया गया तथा यह निर्देशित किया गया कि शराब तथा अन्य मादक पदार्थों का सेवन कर वाहन ना चलाएं तथा सदैव यातायात नियमों का पालन करें।
दो रोडवेज बसों का चालान कर 20000/रुपए का जुर्माना किया गया।



