उत्तरप्रदेश

नवोदय परीक्षा में दुर्गावती देवी के अभ्यर्थीयो ने फिर लहराया परचम

ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज

     भारत रक्षक न्यूज 

महराजगंज,शिकारपुर/मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा सत्र 2025-26 के मंगलवार की शाम जारी परिणाम में दुर्गावती देवी इंटरमीडिएट कॉलेज भैंसा व इससे संबद्ध किसान शिशु सदन प्राथमिक विद्यालय भैंसा की पांचवीं की  छात्रा अनामिका दुबे व छात्र अल्तमस ने कक्षा 6 में तथा आठवीं के छात्र हरिकेश यादव ने नवीं कक्षा में प्रवेश हेतु सफलता अर्जित कर विद्यालय व क्षेत्र का मान बढ़ाया है। जानकारी के अनुसार छात्र अनामिका दुबे स्थानीय ग्राम सेमरा राजा निवासी अम्बरीश धर दुबे की पुत्री है जिसने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों और  दादा-दादी को दिया है। वहीं  वार्ड नं010 घुघली नगर पंचायत निवासी साबिर अली के पुत्र अल्तमस ने अपनी सफलता का श्रेय अपने समस्त शिक्षको व माता पिता को दिया है। जबकि  नौवीं कक्षा की पढ़ाई हेतु चयनित दिव्यांग छात्र हरिकेश यादव ने अपने सफलता का संपूर्ण श्रेय अपने दादा ओमप्रकाश यादव को दिया है जिन्होंने अपने कंधे व साइकिल पर बैठाकर अब तक की पढ़ाई पूरी कराया है । साथ ही उसने समस्त गुरुजनों को भी इसका श्रेय दिया है । तीनों मेधावियों की इस उपलब्धि तथा अब तक इस संस्था के कुल 69 छात्रों के इस उपलब्धि पर संस्था के संस्थापक प्रवन्धक उपेंद्र मिश्र, संरक्षक राजेश त्रिपाठी,प्रधानाचार्या करुणामणि पटेल,उप प्रधानाचार्य राजेश कुमार तिवारी, प्राथमिक विद्यालय की उप प्रधानाचार्या नेहा पटेल ,शैक्षणिक प्रभारी मनमीत कुमार पटेल व कार्यालय अधीक्षक रमेशचंद्र पटेल सहित सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओं ने मेधावियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना व्यक्त कर प्रसन्नता जाहिर की है।

Bharat Rakshak News

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!