उत्तरप्रदेशक्राइम
नशे मे ध्रुत डाइवर बाल बाल बचे परिवहन बस के यात्री
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
शिकारपुर/महराजगंज से गोरखपुर जाने वाली परिवहन का बस UP 53 FT 5852 का चालक मंगेश शराब के नशे में 46
यात्रियों को लेकर गोरखपुर की तरफ जा रहा था।शिकारपुर पहुंचने से पहले ही बस अनियंत्रित हो गई।बैठे सवारों में हलचल मच गई।स्थिति को देखकर कैंडक्टर वीर बहादुर आजाद ने डांट कर किसी तरह शिकारपुर चौकी के समीप रोकवा कर यात्रियों को बाहर निकाला। यात्रियों का बिगड़ा मिजाज देख दारू के नशे में ही चालक बस की चाभी लेकर भाग गया,मोबाइल बंद कर लिया।परिचालक वीर बहादुर आजाद ने यात्रियों का पैसा वापस कर दूसरे बस में सबको गंतव्य स्थान के लिए रवाना कर दिया।इस घटना की सूचना पा कर ए आर एम सत्यप्रकाश वर्मा घटना स्थल पर पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया , तथा दूसरे चालक के द्वारा यात्रा का संचालन किया।