डीएम साहब एक नजर जरजर सड़क पर पैच से किया जा रहा गढ्ढा मुक्त
![](https://www.bharatrakshaknews.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231023-WA0173-780x470.jpg)
![](https://www.bharatrakshaknews.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231023-WA0173-768x1024.jpg)
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
महराजगंज जनपद के एन एच 370 पर जनपद से छ: किलोमीटर पर स्थिति बरवा विद्ययापति से दक्षिण तरफ निकलने वाली सड़क जो सदर ब्लाक के फुलवरियाँ से लगभग छ:,सात गाँवों को जोडने वाला मार्ग विगत कई वर्षों से जरजर पडा है।लगभग तीन चार वर्ष पहले भी मरम्मत के नाम पर ठेकेदार द्वारा खाना पूर्ती कराकर बजट का पैसा घालमेल कर लिया गया था.जिम्मेदारों द्वारा जिसकी कोई भी जाँच नहीं कराया या किया गया।
![](https://www.bharatrakshaknews.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231023-WA0172-768x1024.jpg)
अब जरजर सड़क को रिपेयर के जगह पर ठीकेदार द्वारा यदा कदा पैच बनाकर गढ्ढा मुक्त कर फिर बजट का घालमेल की प्रक्रिया प्रारम्भ किया जा रहा है,बीजेपी समर्थक गणेश पाण्डेय ,महेंद्र सिंह, अजय सिंह, सपा समर्थक रींकू पाण्डेय, भोला पाण्डेय,बिजय सिंह ओमकार सिंह ,मनोज सिंह ,प्रदीप राय आदि ग्रामीणों का कहना है की ऐसे में विभागीय जिम्मेदार अधिकारी, कर्मचारी को चाहिए की जाँच कर कम से कम छ: इंच गीटी डलवा कर मशीन से इस पीच का मरम्मत या नवीनी करण कराया जाय.अगर ऐसा नहीं होता है तो हम सभी इसकी शिकायत माननीय् मुख्यमंत्री जी से पोर्टल या दुरभाष,व्हाट्सएप, आदि के माध्यम से विभागीय अधिकारी, कर्मचारी का शिकायत किया जायेगा।