डीजे संचालक का सड़क किनारे मिला लाश
![](https://www.bharatrakshaknews.com/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231127-WA0045-780x470.jpg)
![](https://www.bharatrakshaknews.com/wp-content/uploads/2023/11/IMG-20231127-WA0045-1024x575.jpg)
भारत रक्षक न्यूज
![](https://www.bharatrakshaknews.com/wp-content/uploads/2023/11/InShot_20230509_165912280-989x1024.jpg)
राजेश गौतम
महराजगंज/घुघली थाना क्षेत्र बल्लोखास गांव के पूरब सोमवार की सुबह एक युवक का शव पुआल में मिला। शव मिलने से क्षेत्र मे सनसनी मच गयी। स्थानीय लोगो की सूचना पर घुघली थानाध्यक्ष नीरज राय ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
![](https://www.bharatrakshaknews.com/wp-content/uploads/2023/11/Screenshot_20231127_155030_WhatsApp.jpg)
बताया जा रहा है की मृतक युवक टेंन्ट हाउस मे काम करता था जन्मदिन पार्टी में डीजे और टेंट लगाया था। कार्यक्रम खत्म होने के बाद अपने घर सिन्दुरिया थाना क्षेत्र अपने घर नरायनपुर गांव लौट रहा था की परसागिदही निवासी विश्राम प्रसाद अपनी साइकिल से सिन्दुरिया में बने हर घर जल योजना के पाइप गोदाम की चौकीदारी हेतु जा रहा था। विश्राम की साइकिल में सलमान ने अनियंत्रित होकर ठोकर मार दी जिससे विश्राम के बाएं पैर में चोट लग गई। विश्राम ने सलमान के गाड़ी की चाबी ले ली और घर पर मौजूद अपने दोनों बेटों दीपक व अनुराग को मोबाइल से फोन कर बुलाया।मौके पर पहुंचे दोनों बेटे पिता के पैर की चोट देख आग बबूला हो गए और पिता संग मिलकर सलमान को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया सलमान को घटना स्थल पर छोड़ कर तथा उसकी मोबाइल व बाइक लेकर घर चले गए। नरायनपुर निवासी सलमान का मौके पर ही मौत हो गई।
अपर पुलिस अधीक्षक ने घटना का जायजा लिया बताया कि मृतक सिन्दुरिया थाना क्षेत्र नरायनपुर का निवासी है। युवक बाइक से परसा गिदही गांव से गुजर रहा था जहा बाइक व साइकिल सवार व्यक्ति मे टक्कर हो गयी। घटना के बाद साइकिल सवार व्यक्ति व उसके पुत्रो ने बाइक सवार युवक को बुरी तरह मारापीटा जिससे उसकी मौत हो गयी। सुबह घटना की जनकारी हुई तो परिजनों की तहरीर पर तीनो आरोपियों पर कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया