जिलाधिकारी ने शिकारपुर पशु अस्पताल का किया निरीक्षण-लगाए पेड़
भारत रक्षक न्यूज
ब्यूरो चीफ बिपिन सिंह महराजगंज
शिकारपुर/महराजगंज शिकारपुर पशु अस्पताल का निरीक्षण जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार ने निरीक्षण करते हुए वृक्षारोपण भी किए। बताते चलें कि बहुत पुराना पशु अस्पताल सिसवा ब्लॉक के शिकारपुर ग्राम सभा में चलता आ रहा था,जो जर्जर हो चुका था।जिसकी वजह से किसानों व कर्मचारियों को हर बात की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था।ग्राम प्रधान तथा सिसवा ब्लॉक प्रमुख के अथक प्रयास से पशु अस्पताल शिकारपुर का जीर्णोधार करवा कर एक कीर्ति स्थापित किया।उसी पशु अस्पताल का निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी सतेंद्र कुमार मौके पर पहुंच कर एक पौधरोपण भी किए।उनके साथ ब्लॉक प्रमुख धीरेंद्र प्रताप सिंह, बी. डी. ओ.अर्जुन प्रसाद, कोदई जी ने भी वृक्षारोपण किए।मौके पर ए. डी.जी.के.सिंह, ए.सी.भी. ओ. धर्मेंद्र सिंह, डा.गजेंद्र सिंह, डा.राजेश कुमार, फार्मेसिस्ट मनोज कन्नौजिया,अवधेस यादव .ग्राम प्रधान सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।