भारत रक्षक न्यूज
महराजगंज कोठीभार थाना क्षेत्र अंतर्गत दीन दयाल उपाध्याय नगर वार्ड सबयां दक्षिण टोला निवासी खाद लेने के दाैरान सहकारी समिति पर मौत हो गई। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों की जानकारी हो सकेगी। प्रशासन की ओर से प्रथम दृष्टया की जांच में मौत का कारण हर्ट अटैक बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, बृहस्पतिवार को सिसवा क्षेत्र के बीजापार स्थित साधन सहकारी समिति से शाम करीब साढ़े पांच बजे किसान रामशंकर चौरसिया (65) समिति के गोदाम से यूरिया खाद लेने पहुंचे। कागजी कार्रवाई के बाद जैसे ही रामशंकर चौरसिया खाद लेने गोदाम जा रहे थे। तभी बेहोश हो कर जमीन पर गिर गए। समिति के सचिव रवि यादव और खाद लेने पहुंचे अन्य लोगों ने उन्हें एंबुलेंस से सिसवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना पर कोठीभार थाने के प्रभारी निरीक्षक व एसडीएम निचलौल नंदप्रकाश मौर्य, तहसीलदार अमित कुमार सिंह अस्पताल पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली। कुछ लोग मामले को लेकर हंगामा करने लगे जिसके बाद पुलिस ने मामले को शांत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्रभारी निरीक्षक कोठीभार धर्मेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि शव को कब्जे लिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम निचलौल नंद प्रकाश मौर्या ने बताया कि समिति पर 10-11 लोग खाद लेने के लिए मौजूद थे। उसी दौरान किसान की मौत हो गई डॉक्टरों के अनुसार मौत हार्ट अटैक से हुई है।पूरे मामले में प्राथमिक स्तर पर जांच कराई गई है। इसमें पता चला है की किसान की मौत हार्ट अटैक से हुई है। कृषक के परिवार को सांत्वना देते हुए कृषक दुर्घटना योजना का लाभ देने के लिए आवश्यक कार्रवाई आरंभ कर दी गई है। मृतक के परिवार को नियम के अनुसार सहायता राशि प्रदान की जाएगी।



