नहर में मिला किशोरी का शव
भारत रक्षक न्यूज
महराजगंज/सिन्दुरिया थान क्षेत्र के ग्राम सभा विश्वनाथपुर पड़वनिया स्थित देवरिया शाखा की बड़ी नारायणी नहर में किशोरी का शव मिला। सूचना पर पहुंची सिन्दुरिया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
शनिवार की सुबह देवरिया शाखा की बड़ी नारायणी नहर में किशोरी का उतराता हुआ शव मिला। किशोरी की पहचान सिन्दुरिया
थानाक्षेत्र के ग्राम सभा मिठौरा निवासी सोनाली मोदनवाल के रुप में परिजनों ने की। ग्रामीणों के अनुसार युवती के शरीर पर कहीं चोट के निशान नहीं हैं। उसके नाक से खून निकला था
सोनाली की मौत से पिता अक्षय मोदनवाल सहित परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी सिन्दुरिया अखिलेश कुमार सिंह के अनुसार शव को कब्जे में लेकर
रामलीला देखने गई.तभी से लापता थी
सोनाली 19 फरवरी की रात को ग्राम सभा में चल रही रुद्र मृत्युंजय महायज्ञ में रामलीला देखने के लिए गई थी। रात में जब सोनाली वापस नहीं आई तो परिजनों ने अगल-बगल के गांवों में ढूंढ़ना शुरू किया नहीं मिलने पर सोनाली के पिता अक्षय ने सिंदुरिया थाने में 20 फरवरी को शिकायती पत्र देकर गुमशुदगी दर्ज कराया। चार दिन बाद उसका नहर में मृत अवस्था में उतराता हुआ शव मिला।
पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।
झटका आने की थी बीमारी : सोनाली को झटका आने की बीमारी से पीड़ित थी। वह मिठौरा बाजार स्थित एक विद्यालय में कक्षा आठ की छात्रा थी। वह भाई विशाल मोदनवाल, बहन विशाखा से छोटी थी। भाई विशाल ने बताया कि उसका इलाज गोरखपुर से चल रहा था।