साइकिल सवार को मोटरसाइकिल चालक ने मारी टक्कर अस्पताल में इलाज
भारत रक्षक न्यूज
प्रदीप तिवारी शिकारपुर
शिकारपुर:(महराजगंज)घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुरमहुअवा में शिकारपुर सिन्दुरिया मार्ग पर साइकिल व मोटरसाइकिल – की आमने सामने टक्कर हो गयी। इस घटना में तीन लोग घायल हो गये। स्थानीय ग्रामीणों व घुघली पुलिसकर्मियों की मदद से घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल इलाज के लिए भिजवाया गया। सदर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा करमहा घोठही टोला निवासी 50 वर्षीय रामकेवास शनिवार की दोपहर में अपनी साइकिल से शिकारपुर से ग्राम सभा रामपुर महुअवा होते हुए अपने घर के लिए जा रहे थे। अभी वे ग्राम सभा रामपुर महुअवा के मोड़ पर मुड़ ही रहे थे कि उसी दौरान
रजवल से शिकारपुर जा रहे भिटौली थाना क्षेत्र के ग्रामसभा अमवा निवासी मोटरसाइकिल सवार 22 वर्षीय सतीश व 21 वर्षीय गिरजेश की आमने-सामने से टक्कर हो गयी। इस टक्कर में मोटरसाइकिल व साइकिल सवार तीनों लोग सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये। मौके पर पहुंची घुघली पुलिस ग्रामीणों की मदद से 108 एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भिजवाया।